¡Sorpréndeme!

Youth Injured In Firing In Tohana Of Fatehabad|टोहाना में युवक को मारी गोली,वारदात CCTV में कैद

2022-11-09 292 Dailymotion

#Tohana #Firing #Fatehabad
टोहाना के वाल्मीकि चौक पर मंगलवार की रात सब्जी खरीद रहे युवक पर तीन बाइकों में सवार नौ युवकों ने फायरिंग कर दी। गोली सागर नामक युवक की पीठ में लगी। उसे घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से इलाज के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर कार्यवाहक एसपी पूजा वशिष्ठ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का जायजा लिया।